Startup Jobs in India
हेलो दोस्तों, Startup Jobs In India जैसे जॉब्स आइडियाज पर सोचने की जरुरत इसलिए है क्योंकि आप सभी को पता है भारत में रोजगार की क्या स्थिति है? स्टार्टअप और फाइनेंसियल फ्रीडम को लेकर कितनी चर्चायें चल रही हैं और इसके लिए युवाओं को कितना सपोर्ट मिलता है, दोस्तों हर कोई बैंक से लोन लेकर जनरल स्टोर खोल ले और अच्छी खासी कमाई कर ले यह भी संभव नहीं है। तो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं Startup Jobs In India के कुछ महत्वपूर्ण आइडियाज जिस पर काम कर के आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और इसमें इन्वेस्टमेंट भी ना के बराबर है तो आइये जानते हैं कुछ Startup Jobs In India
1. Startup as HOME STAY/ होमस्टे प्रोजेक्ट
यह प्रोजेक्ट राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा है इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के व्यक्तियों की आमदनी बढ़ाना है, इसके लिए आपके पास अथितियों को कुछ समय के लिए अपने घर में ठहराने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए और वह स्थान प्रकृतिक सोंदर्य के समीप का स्थान हो तो अत्यधिक उचित रहेगा,आपकी इस जगह को आप होमस्टे प्रोजेक्ट में राज्य सरकार की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करा सकते हैं।
होमस्टे प्रोजेक्ट में रजिस्टर करने के लिए क्लिक करे (Click Here)
होमस्टे प्रोजेक्ट से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें (Click Here)
2 . Startup As Airbnb
अगर आपके पास स्पेस है मतलब अपने घर मे कोई रूम एक्स्ट्रा है या फिर पुराना घर है जिसे आप रिफब्रिकेट या मोडिफिकेशन कर के Airbnb app में रिजिस्टर कर सकते है Airbnb एक मोबाइल एप्लीकेशन के साथ साथ एक वेबसाइट है जो सरकार द्वारा चलाई जा रही होमस्टे योजना की तरह है और इसकी खास बात यह है कि आप इस के द्वारा, किस तरह के टूरिस्ट या गेस्ट को इस जगह पर ठहराना चाहते है या उनके लिए नियम व शर्तों से लेकर चार्जेज तक को डिसाइड कर सकते हैं।है ना बहुत आसान!!
रूम या घर Airbnb में होस्ट करने के लिए क्लिक करें (Click Here)
3 . Earn Money by Becoming Insurance Agent.
अगर आप की कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी है और आप को लोगो से मिलने जुलने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है तो आप इसे भी रोजगार के रूप में अपना सकते हैं इसके लिए आपको एजेंट बनने से पहले एक जनरल एग्जाम देना होता है फिर उसके बाद कुछ ट्रेनिंग्स के बाद आप इंस्युरेन्स पॉलिसी बेच सकते हैं लम्बे समय तक इसमें काम करते हुए आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं और यह ऑप्शन आपके लिए बेस्ट Startup Jobs In India आईडिया सकता है।
4 . Startup by MLM (Multi Level Marketing).
दोस्तों, मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग को अक्सर पैसे डुबाने वाला बिज़नेस समझा जाता है क्यूंकि इसमें जोइनिंग फीस फिर पेअर बनाने जैसी शर्ते रखी जाती है पर ये शत प्रतिशत सच नहीं हैं यदि आप सोच समझ कर कंपनी ज्वाइन करते हैं या जिस कंपनी को ज्वाइन कर रहे हैं उसके प्रोडक्ट और कम्पनी के प्रोफाइल की अच्छी एनालिसिस कर लेते हैं तो आप इस से भी पैसे कमा सकते हैं, इस समय मार्केट में बहुत से ऐसी कम्पनियाँ है जो जीरो जोइनिंग फीस और सिर्फ कंपनी के प्रोडक्ट यूज़ करने की बात कहती है और नेटवर्क बनाना या न बनाना आपकी इच्छा पर छोड़ती है और आपकी खरीदी पर कुछ कमिशन आपको रिटर्न कर देती है आपको ध्यान रखना है की जिस कम्पनी को आप ज्वाइन कर रहे हों उसके प्रोडक्ट प्राइस मार्केट में अवेलेबल प्रोडक्ट के जैसे ही हों, इस से आप लम्बे समय में अच्छी सेविंग कर सकते हैं और अपना नेटवर्क बिल्ड करके zero investment में money earn कर सकते है। बस किसी भी कंपनी को ज्वाइन करने से पहले उसका एनालिसिस कर लें। मेरे सुझाव में RCM और Modicare जैसी कम्पनीज आपको मार्केट रेट से मिलते जुलते रेट पर प्रोडक्ट दे कर व्यवसाय करने का अवसर प्रदान करती है।
दोस्तों Startup Jobs In India का यह ऑप्शन बहुत ही आसान ,किफायती व कारगर है आप अपने गांव ,कस्बे या शहर में इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं शहर में इसे शुरू करने में आपको कॉम्पिटिशन मिल सकता है पर गाँव,कस्बे में इसे शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने आस पास के बच्चों को अपने घर या किसी संस्थान में बुला कर ट्यूशन दी जा सकती है अगर आप यहाँ अच्छा परफॉर्म करते हैं और इसे पूर्ण रूप से व्यवसायिक बनाते हैं तो चार-पाँच सालों में आप लाख रूपये तक मंथली टर्नओवर कर सकते है।
6 .Startup by Becoming Re-seller
दोस्तों Earn Money with Zero Investment का यह बिज़नेस मॉडल एकदम नया कहा जा सकता है क्यूंकि यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी जैसे watsapp या रेसेल्लिंग ऍप के द्वारा किया जाता है। एक तरह से ये आपका ऑनलाइन स्टोर होता है जिससे कोई भी खरीददारी होती है तो आपको उसका कमिशन प्राप्त होता है आपको सिर्फ अपने नेटवर्क से जुड़े लोगों जैसे आपके मित्र या रिश्तेदार तक आपके ऑनलाइन स्टोर को पहुँचाना होता है आप अपने स्टोर में में किस तरह का सामान रखते हैं ये आप तय कर सकते हैं और सामान खरीदने वाले तक सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी कंपनी की होती है, कुछ कंपनी कैश ऑन डिलीवरी या फ्री शिपिंग की सुविधा भी देती है जो आपके नेटवर्क के लिए काफी फायदेमंद रहता है अगर आपकी नेटवर्किंग अच्छी है तो आप इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं आप कोई भी रिसेलर ऐप्प डाउनलोड कीजिये और और मिनटों में अपना ऑनलाइन स्टोर तैयार कर के कमाई स्टार्ट कर सकते हैं।
ऑनलाइन स्टोर चेक करने के लिए निचे क्लिक करें।
ऑनलाइन स्टोर चेक करने के लिए निचे क्लिक करें।
अगर आप अभी स्टोर खोलना चाहते हैं तो निचे दिए गए बॉक्स में क्लिक करें।
7.Earn Money by Social Media Affiliate Marketing
दोस्तों यह भी कमाई का नया तरीका है जो पिछले 5 - 6 सालों में चलन में आया है अगर आप के सोशल मीडिया में अच्छे खासे फॉलोवर हैं तो आप इसे अपना सकते हैं आप किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यु या लिंक अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर कर सकते हैं और आपके फॉलोवर अगर उस लिंक पर जाकर वह प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपका कमिशन आप तक पहुँच जाता है आप जिस भी प्रोडक्ट को शेयर करने वाले हो उस प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक प्राप्त कर ले जो कि अपको प्रोडक्ट वेबसाइट पर जाकर मिल सकती है तो आप फेसबुक को Startup Jobs In India के आईडिया के तौर पर प्रयोग कर सकते हैं।
दोस्तों तो यह कुछ आजमाए हुए Startup Jobs In India आइडियाज हैं, आपको इनमे से कौन सा आईडिया ज्यादा पसंद आया और यह आर्टिकल आपको कैसा लगा या फिर आपके कोई सुझाव व क्वेरी हो तो कृपया कमेंट में जरूर बताइयेगा।
Bahut khoob
जवाब देंहटाएंTHANKS..
हटाएं