एप्लीकेशन जिंदगी - आप अपने मोबाइल एप्प्स पर कितना समय बिताते हैं ?
जी हाँ, क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने मोबाइल एप्प्स पर कितना समय बिताते हैं ? अगर नहीं तो ये फैक्ट्स आपको चौकाने वाले हैं। आपकी लाइफ के कीमती पल कैसे ये एप्प्स लेते जा रहे हैं और आप इन एप्प्स पर इतना निर्भर हो चुके हैं कि आपको इसका एहसास होते हुए भी आप अपने आप को नहीं रोक पा रहे।
2020 में आपने अपने मोबाइल एप्प्स पर कितना समय बिताया ?
- 2020 में प्रति भारतीय ने औसतन 4.6 घंटे अपने मोबाइल एप्प्स पर बिताये जो की 2019 में प्रति भारतीय औसतन 3.3 घंटे हुआ करता था।
- हर महीने प्रति भारतीय स्मार्टफोन यूजर द्वारा सबसे अधिक औसतन 21.3 घंटे वाट्सएप्प में बिताये गए, दूसरे नंबर पर फेसबुक फिर truecaller और अमेज़न का इस्तेमाल किया गया।
- 2020 में फेसबुक एप्प दुनियाभर में सबसे अधिक प्रयोग किया गया।
- लूडो किंग और PUBG सबसे पसंदीदा गेम्स में पहले और दूसरे नंबर पर रहे।
Source ; App any annual report